न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा।
छात्र जदयू विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा नरगौना परिसर में पीजी काउंसलिंग के लिए आ रहे छात्रों के सुविधा के लिए ‘मे आई हेल्प यू’ काउंटर लगाया गया। जिसके माध्यम से पीजी काउंसलिंग के लिए आने वाले दर्जनों छात्र छात्राओं की मदद की गई। कई छात्र छात्राएं जो बेगुसराय, समस्तीपुर, मधुबनी आदि जगहों से पहुंचे हुए थे, उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विश्वविद्यालय के द्वारा काउंसलिंग के नियम कानूनों में भारी गड़बड़ी सामने आ रहा है, जिसके कारण छात्रों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई छात्र छात्राएं जिन्हें अधिक नंबर होने के बावजूद उन्हें उनके द्वारा चुने गए कॉलेज में नामांकन नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर छात्र जदयू के छात्र नेता छात्र कल्याण अध्यक्ष से मिले। जिसके बाद छात्र कल्याण अध्यक्ष ने आश्वाशन दिया है, की अगर किसी छात्र-छात्रा को दिक्कत हुआ है, तो उनके समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
