सोमू कर्ण।
दरभंगा।
12 वें प्रमंडलीय मीडया कप 2019 का अंतिम लीग मैच प्रभात खबर इलेवन और वेब मीडिया इलेवन के बीच खेला गया। दोनो टीम इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी थी, लेकिन यह इन दोनों टीमों का तीसरा लीग मैच था। इस तीसरे लीग मैच में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें टीम वेब मीडिया ने जीत दर्ज की। बता दूं कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभात खबर की टीम ने 86 रन बनायी, वेब मीडिया की टीम जबाबी पारी में खेलते हुए 4 विकेट से इस मैच को जीत ली। इस मैच में सबसे खास बात यह रही कि इस मैच को शुरू से हीं दोनों टीमों ने खूब एन्जॉय किया। मैच के दौरान कभी ऐसा नही दिखा की कोई भी टीम दवाब में खेल रही हो। मैच खत्म होने के बाद प्रभात खबर और वेब मीडिया के टीम ने एक साथ फोटोग्राफी भी किया और गाने के साथ जबरदस्त जश्न भी मनाया। टीम वेब मीडिया के कप्तान अभिषेक कुमार ने कहा कि आज का मैच कोई टीम नही जीती है, बल्कि आज मीडिया जीती है। यह जीत दोनों टीमों के लिए बराबर का हिस्सा है। मैच समाप्ति के बाद प्रभात खबर के नवेन्दु झा ने अपने दोस्ताना अंदाज में गानों से सभी मीडिया बंधुओ को रोमांचित कर दिया, दोनो टीम एक साथ डांस करते हुए नजर आएं।
