राजधानी पटना का बांकीपुर विधान सभा इस बार हाट सीट बन गया है. बीजेपी का गढ माने जाने वाले इस चुनाव क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जहां नीतिन नवीन फिर चुनाव मैदान में है तो उनको टक्कर देने के लिये फिल्म स्टार बिहारी बाबू शत्रुध्न सिंहा के पुत्र और फिल्मी हीरोईन सोनाक्षी सिंहा के भाई लव कुमार सिंहा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे है. पहली दफा चुनावी राजनीति में कूदे लव को जिताने के लिये उनके पिता बिहारी बाबू और उनकी मां पूनम सिंहा के अलावे सोनाक्षी सिंहा का भी मतदाताओ से संपर्क करने की उम्मीद है. ऐसे में यह चुनाव दिलचस्प होने की संभावना बढ गयी है.
दूसरी ओर इसी चुनाव क्षेत्र से प्लूरल्स पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी भी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी है तो ऱाष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्य और बी जे पी प्रदेश महिला की पूर्व अध्यक्ष सुषमा साहू भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नीतिन नवीन को चुनौती दे रही है. सुषमा साहू अच्छी वक्ता भी है और महिलाओं बीच लोकप्रिय भी. ऐसे में नीतिन नवीन को घेरने उतरे उनके विरोधी इस बार उनका रास्ता रोकने पर अमादा है.
