नीरज पाठक की छुट्टी, AAP विधायक संजीव झा बने मैथिली भोजपुरी अकादमी के नए उपाध्यक्ष।

0

मैथिली भोजपुरी अकादमी दिल्ली’ उपाध्यक्ष पद से नीरज पाठक को हटा दिया गया है. अब उनकी जगह पर AAP नेता व विधायक संजीव झा (Sanjeev Jha) को मैथिली भोजपुरी अकादमी का उपाध्यक्ष बनाया है।

इस बाबत दिल्ली सरकार के आर्ट कल्चर & लैंग्वेज डिपार्टमेंट की ओर से आधिकारिक लेटर जारी कर दिया गया है.आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने वरिष्ठ नेता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी से विधायक संजीव झा को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. AAP नेता संजीव झा (Sanjeev Jha) को मैथिली भोजपुरी अकादमी का उपाध्यक्ष बनाया है। इसे लेकर उन्होंने CM केजरीवाल का धन्यवाद दिया है.

आधिकारिक लेटर

बिहार में मधुबनी जिले के रहने वाले 41 वर्षीय संजीव झा मैथिल-भ्रामिन समुदाय से हैं. साल 2012 के अंत में CM अरविंद केजरीवाल ने जब आम आदमी पार्टी का गठन किया था, तो उन्हें बुराड़ी से पहली बार साल 2013 में विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी बनाया था, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कृष्ण त्यागी को 10,351 मतों से हरा कर जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने दोबारा साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल की, जिसमें उन्होंने बीजेपी के गोपाल झा को 67,950 वोटों से हराया था.

2016 में दिल्ली सरकार ने झा को परिवहन के संसदीय सचिव के रूप में भी नियुक्त किया. साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में, उन्होंने JDU के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार को 88,158 मतों से हराया और तब वह दिल्ली के सबसे बड़े विजेता के तौर पर उभरे. संजीव झा ने अन्ना हजारे आंदोलन में भी काफी सक्रिय भूमिका निभाई थी. संजीव झा से पूर्व इस पद पर आम आदमी पार्टी के युवा नेता नीरज पाठक थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here