ऋचा झा के मृत्यु की उच्चस्तरीय जांच हो: राहुल राज

0

न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा, 24 फरवरी।

आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परिषद सदस्य स्वर्गीय ऋचा झा के आत्मा की शांति हेतु संयुक्त छात्र संगठन द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से लेकर चौरंगी तक निकाला गया।

कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देते छात्र नेता
इस कैंडल मार्च में सीनेट सदस्य मनीष राज, पूर्व छात्र संघ संयुक्त सचिव प्रियदर्शनी सिंह, पूर्व परिषद सदस्य सृष्टि मिश्रा, शिखा मिश्रा छात्र जदयू से विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल राज, छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर सिंह,विशाल चौधरी, पुरुषोत्तम चौधरी,विकास कुमार,परिषद सदस्य सुजल, संस्कृत विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव प्रियांशु राज, मिथिला स्टूडेंट यूनियन से प्रवक्ता सागर सिंह,आलोक कुमार, निशांत कुमार सिंह परिषद सदस्य साईं कुमार निरुपम, पप्पू यादव मौजूद रहें। कैंडल मार्च के उपरांत छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल राज ने कहा है कि ऋचा झा एक प्रतिभाशाली छात्र नेत्री थी। जिस तरह से इनकी मृत्यु के बात को दबाने का कोशिश किया गया है यह संदेहास्पद है जिसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए। सिनेट सदस्य मनीष राज ने कहा कि परिषद सदस्य स्वर्गीय ऋचा झा दो बार परिषद की सदस्य बनी इसका सीधा अर्थ होता है कि इनमें प्रतिनिधित्व करने की क्षमता अच्छा था। छात्रों में एक अलग पहचान थी, इनकी मृत्यु से मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत ज्यादा आहत हूं, विश्वविद्यालय छात्रसंघ का या एक अपूरणीय क्षति है, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के प्रवक्ता सागर सिंह ने कहा कि मैं भगवान से कामना करता हूं कि इनकी आत्मा को शांति मिले और जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि एक निष्पक्ष जांच हो, ताकि इनकी मृत्यु के सच्चाई सबके बीच में आ सके बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं कराना दर्शाता है कि दाल में कुछ काला है। संस्कृत विवि छात्रसंघ महासचिव प्रियांशु राज ने कहा कि विश्वविद्यालय ऋचा के सम्मान में उनके कॉलेज हॉस्टल का नाम ऋचा हॉस्टल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here