सोमू कर्ण।
दरभंगा।
शनिवार को बिहार बोर्ड ने दसवीं की रिजल्ट जारी कर दिया है, रिजल्ट निकलते हीं छात्रों के मन में एक जागरूकता जाग उठी। क्योंकि मैट्रिक हीं वो पहली सीढ़ी होती है, जिसमें छात्रों को एक इसे पास करने की इक्षा होती है। बता दूं कि हायघाट प्रखंड अंतर्गत ललितेश्वर मधुसूदन उच्च विद्यालय के माखनपुर गांव के हरिओम कुमार चौधरी ने 438 अंक 87.6 प्रतिशत अंक लाकर अपने क्षेत्र व अपने विद्यालय में अव्वल रहा। हरिओम चौधरी इंजीनियर बनना चाहता है, हरिओम चौधरी के पिता का नाम दिवाकर चौधरी और माता का नाम नीतू देवी है। इसी माखनपुर गांव के सोनू चौधरी ने 436 अंक लाकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। वहीं पिपरौलिया गांव के शिल्पी कुमारी 435 अंक लेकर साबित कर दिया है कि लड़कियां भी किसी लड़के से कम नही है।
