गुरु की हैं सार्वकालिक सत्ता – गोपालजी ठाकुर

0

गुरु की हैं सार्वकालिक सत्ता – गोपालजी ठाकुर

भगवान ब्यास के जन्मदिन के अवसर पर गुरुपूर्णिमा मनाने की रही हैं परंपरा । गुरु के आशीर्वाद से ही किसी भी विधा में शिखर तक पहुँच पाना संभव । उक्त बातें दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर गुरुपूर्णिमा उत्सव के अवसर पर बघोल धाम पहूंचकर संत शिरोमणि पचाढी महंत मौनी बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करनें के बाद कही । आगें उन्होंनें कहा कि मनुष्य अपनें जीवन में किसी भी विधा में चाहे साहित्य,सांस्कृतिक,तांत्रिक राजनीतिक या अन्य उसमें शिखर तक पहुंचनें में गुरु के आशीर्वाद की परम आवश्यकता होती हैं । साथ ही श्री ठाकुर नें कहा कि प्राचीन ऋषि परंपरा को एक नवीन दिशा प्रदान करतें हुए मौनी बाबा द्वारा किए जा रहें सतप्रयासों की भूरि – भूरि प्रशंसा की । आगे पचाढी महंत मौनी बाबा प्राचीन काल के गुरु – शिष्य परंपरा कई प्रसंगों को उध्दृत करतें हुए सांसद श्री ठाकुर को अपनी हर इच्छित लक्ष्य को यथाशीघ्र प्राप्त करनें का आशीर्वाद दिया । साथ ही उन्होंनें द्रोणाचार्य, परशुराम आदि गुरुओं का अपनें शिष्यों के प्रति वात्सल्य भाव को विस्तार से चर्चा करतें हुए सांसद को मिथिला के सर्वांगीण विकास , विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार एवं धरोहर रक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को शीघ्र ही फलीभूत होन की मंगलकामना की । विदित हैं कि अन्य बर्षों की भांति इस बर्ष भी माननीय सांसद बघोल धाम में बर्षों से हो रहें गुरुपूर्णिमा उत्सव सम्मलित हुए । मौके पर संत गोपालदास , संत विकास दास ,अभयानंद झा, अमलेश झा, मनीष झा,प्रेम कुमार मिश्रा सहित बाबा अन्य शिष्य रहें मौजूद ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here