मिला आश्वासन:अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ

0

दरभंगा :मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता के बाद जिला परिषद सदस्य संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बृहस्पतिवार को तीसरे दिन देर शाम समाप्त हुआ. जिला परिषद सदस्य संघ के मुख्य प्रवक्ता सागर नवदिया ने बताया कि सीईओ ने आश्वासन दिया कि विभिन्न मद से किये गए कार्यों के भूगतान के लिए अगले दो दिन में कागजी कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. अब आगे से कार्यवाही पंजी से छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा एवं विगत बैठक के कार्यवाही पंजी में सुधार किया जाएगा.

15 दिनों के अंदर विकासात्मक कार्यों को पटल पर लाया जाएगा. मनरेगा कार्य मे भी तेजी लागी जाएगी एवं सदस्यों के बैठने के लिए कक्ष की समुचित व्यवस्था, बाहरी व्यक्ति के अनाधिकार प्रवेश पर रोक ,जल्द ही मासिक भत्ता एवं सदस्यों के लिए आधिकारिक प्रवेश -पहचान पत्र जारी कर दिया जाएगा, शिक्षक मेघा घोटाला, बंदोबस्ती घोटाला एवं विभिन्न मदों के राशि मे हुए घोटाले की अबिलम्ब जाँच करवा लिया जाएगा वार्ता में अध्यक्ष सीतल झा, महासचिव अवधेश यादव,सीता देवी, हब्बीबुल्लाह हासमी,संजय चौपाल,दिनेश राम,बबलू साहनी,अमरनाथ शर्मा आदि शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here