सोमू कर्ण।
दरभंगा,26 नवम्बर।
दरभंगा स्थित श्यामा मंदिर में कल यानी 27 नवम्बर से नवाह शुरू होने जा रहा है, बता दूं कि इस नवाह में 9 दिनों तक श्यामा नाम धुन की गूंज गूंजेगी। मिथिलांचल की सुप्रशिद्ध मंदिरों में एक श्यामा मंदिर भी है। श्यामा मंदिर में कई वर्षों से नवाह का आयोजन होता आ रहा है। इस नवाह का आयोजन प्रत्येक वर्ष नवम्बर के महीनों में किया जाता है। नवाह शुरू से पहले 1008 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला जाएगा जिसके बाद इस नवाह यज्ञ का शुभारंभ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस के सिंह, संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सर्वनारायण झा, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एस एस पी गरिमा मल्लिक एवं कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा। नवाह शुभारंभ के बाद वार्षिक पत्रिका श्यामा संदेश का भी लोकार्पण किया जाएगा। नवाह का शुरुआत प्रशिद्ध गायिका डॉ. ममता ठाकुर एवं पारस पंकज झा द्वारा किया जाएगा।
