न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क. पूर्व सांसद कीर्ति आजाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुकाबिक, कीर्ति आजाद आज दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। ऐसे में यह आशंका है कि अपने इस दौरे के दौरान ममता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती है और इस मुलाकात से पहले ही टीएमसी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया।
बता दें कि कीर्ति आजाद के पिता कांग्रेस नेता और बिहार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। ऐसे में अगर कीर्ति आजाद तृणमूल कांग्रेस में शामिल होते हैं तो पार्टी को बिहार का बड़ा चेहरा मिल जाएगा।