सोमू कर्ण की रिपोर्ट।
दरभंगा/बिहार।
कई वर्षों का शूटिंग पूरा हो गया है, अब दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आज़ाद का फिल्म रिलीज होने के कगार पर है। बता दूँ की भागलपुर के मूल निवासी व भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा रह चुके कीर्ति झा आज़ाद बिहार के क्रिकेट की पर एक फिल्म की शूटिंग कर रहें थें, जिसमे ये दर्शाया गया है कि बिहार में क्रिकेट के प्रति युवाओं में उत्साह है, लेकिन उनके लिए सरकार द्वारा कोई भी सुविधा नहीं उपलब्ध हो पाती है, बिहार के युवा किस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुँच पाएंगे ये दर्शाया गया है। बिहार में क्रिकेट की दुर्दशा पर आधारित फिल्म ”किरकेट” में बतौर अभिनेता नजर आएंगे। फिल्म का प्रोमो यू-ट्यूब पर जारी कर दिया गया है। फिल्म ”किरकेट” के निर्माता आरके जलान, सोनू झा और विशाल तिवारी और सह निर्माता यूसुफ शेख हैं, जबकि फिल्म को योगेंद्र सिंह ने निर्देशित किया है।
फिल्म में लीड रोल निभा रहे कीर्ति आजाद
फिल्म ‘किरकेट’ में कीर्ति आजाद की मुख्य भूमिका है, जो क्रिकेट की दुनिया में बिहारी की खोई अस्मिता को वापस दिलाते नजर आ रहे हैं। फिल्म में मूलरूप से बिहार क्रिकेट संघ के बंटवारे और उसकी रणजी टीम की मान्यता रद्द करने की कहानी दिखायी गई है। इसके जरिए देश के क्रिकेट जगत में होने वाली राजनीति को भी दिखाया गया है। ट्रेलर में बिहार में खेलों की स्थिति को लेकर एक डायलॉग है – ‘बिहार में लोग किरकेट खेलते हैं, क्रिकेट नहीं।’
