कोरोना के इलाज हेतु सभी उपकरणों के साथ 100 बेड तैयार किया जाएगा जिला परिषद के द्वारा
सभी अनुमंडल व प्रखंड अस्पतालों को भी मिलेगा आवश्यक उपकरण
दरभंगा, 24 मई 2021 :- उप विकास आयुक्त श्री तनय सुल्तानिया ने बताया कि आज जिला परिषद की वर्चुअल मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमित कोविड पॉजिटिव मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जिला परिषद द्वारा वर्ष 2021-22 के 15वें वित्त आयोग की राशि से ऑक्सीजन सिलेंडर, 10 लीटर वाला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,पल्स ऑक्सीमीटर, फ्लो मीटर,ऑक्सि मास्क, फोल्डिंग बेड इत्यादि क्रय कर एक सौ बेड तैयार कर दरभंगा जिले को उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला स्कूल के परीक्षा भवन में बनाए गए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में ही यह व्यवस्था की जाएगी। इस प्रकार वहाँ कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए एक सौ बेड की क्षमता बढ़ जाएगी।
इसके अतिरिक्त दरभंगा के सभी अनुमंडल अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बने कोविड केयर सेंटर को भी कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए 10 लीटर वाला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं वांछित आवश्यक उपकरण का आकलन कर 15 वे वित्त की राशि से क्रय कर उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला परिषद दरभंगा के इस पहल से निःसंदेह दरभंगा जिले में कोविड मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए अस्पतालों की क्षमता में अपेक्षित पवृद्धि होगी और इससे कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज में काफी सहूलियत होगी।
