लोकगायक सुनील छैला बिहारी का आरोप सुशांत सिंह राजपूत को धमकी गैंग से एक महीने से मिल रही थीं धमकियां

0

पटना/पूर्णिया
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर रोज नए-नए दावे किए जा रहे हैं। बिहार के इस अभिनेता की मौत को भाई-भतीजाबाद और बॉलीवुड में कुछ खास स्टॉर्स के एकाधिपत्य को जोड़कर देखा जा रहा है। इसी बीच बिहार के लोकगायक सुनील छैला बिहारी ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में किसी धमकी गैंग का जिक्र करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

सुनील छैला बिहारी ने यूट्यूब पर वीडियो संदेश जारी कर आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को पिछले एक महीने से धमकियां मिल रही थी। उन्होंने आरोप में कहा है कि पिछले कुछ महीने से सुशांत सिंह राजपूत बहुत परेशान चल रहे थे। लगतार धमकियां मिलने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत परेशान थे। धमकियों का आलम यह था कि वह लगातार अपना मोबाइल सिम कार्ड बदल रहे थे। सुशांत ने एक महीने में करीब 50 बार सिम कार्ड चेंज किया था।

सुनील छैला बिहारी ने आरोप लगाया कि सिम कार्ड बदलने के बाद भी धमकियों का आना बंद नहीं हुआ। लोकगायक का आरोप है कि सुशांत के दोस्त संदीप सिंह हर बार नए सिम कार्ड का नंबर धमकी गैंग यानी धमकी गैंग को बता देते थे। इसके बाद धमकी गैंग अपने गुंडों के माध्यम से सुशांत को कॉल करके धमकियां दिलवाते थे। इसी वजह से सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की या हत्या हुई। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here