मधुबनी: लॉकडाउन उल्लंघन मामलों में बेनीपट्टी के 15 व्यवसायियों पर प्राथमिकी।

0

मधुबनी : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन के उल्लंघन में बेनीपट्टी बाजार के किराना, फल, सब्जी, पाइप दुकान समेत 15 व्यवसायियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से बाइक व अन्य वाहन लेकर सड़क पर निकलने वालों एक दर्जन लोगों की बाइक पकड़कर 16 हजार रुपये जुर्माना की वसूली की गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन तथा डीएसपी अरुण कुमार सिंह, पुनि सह थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह, सीओ प्रमोद कुमार सिंह बेनीपट्टी बाजार में लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए निकले सोमवार करीब शाम साढ़े छह बजे निकले। एसडीएम तथा डीएसपी ने अनुमंडल कार्यालय से बाजार के डॉ० आंबेडकर चौक, बेहटा बाजार, इंदिरा चौक, डॉ० लोहिया चौक, उगना चौक तक पैदल चलकर लॉकडाउन का जायजा लिया। लॉकडाउन के उल्लंघन कर देर शाम तक किराना दुकान, सब्जी दुकान, फल दुकान, मोबाइल दुकान खुली देख सीओ एवं थानाध्यक्ष को सभी का नाम पता नोटकर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।

सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने लॉकडाउन उल्लंघन कर दुकान खोलने के आरोप में सब्जी दुकानदार पवन कुमार, मो० सुलेमान, फूलबाबू, खोसीफ, फल दुकानदार सत्यनारायण साह, रंजीत साह, मो० शबीर एवं किराना दुकानदार अवधेश कुमार, किशोरी साह, बिक्की मेहता, विश्वनाथ महथा, फोटा स्टेट दुकारदार मुकेश कुमार, पाइप दुकानदार विश्वनाथ साह, मोबाइल दुकानदार सरोज मिश्र समेत 15 दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
इसमें लॉकडाउन के निर्देशों का पालन नहीं करने व निर्धारित समय के बावजूद दुकान को खोलने की बात कही गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here