दरभंगा : शुक्रवार की दोपहर जोरदार बम विस्फोट से दहल गया। जिला अंतर्गत विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर दुर्गा मंदिर स्थित हुई घटना। बताया जा रहा है कि बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट से मोहम्मद नजीर का पूरा घर धराशाई हो गया।
घटना में मोहम्मद नजीर के परिवार के 5 लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। सभी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जबरदस्त धमाके के साथ हुए विस्फोट में घटनास्थल के आसपास लगभग एक दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जांच में नगर एसपी योगेंद्र कुमार सदर एसडीपीओ मनोज कुमार सहित कई थाने के पुलिस जांच में जुटी है।
