ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में एडवांस रिसर्च सेंटर की स्थापना हेतु कवायद शुरू

0

न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने मोतीमहल परिसर में रिसर्च लैब हेतु निर्मित भवन में” एडवांस रिसर्च सेंटर ” स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आज प्रतिकुलपति प्रो डॉली सिन्हा की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय सभागार में विज्ञान विषय के विभागाध्यक्षों एवं उन विषयों के नए शिक्षकों की एक संयुक्त बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रतिकुलपति प्रो सिन्हा ने कही कि विश्वविद्यालय की पहचान उसके शोध की गुणवत्ता पर निर्भर करती है और शोध की गुणवत्ता का मानक गुणवत्तापूर्ण शोध पत्रों के प्रकाशन से माना जाता है। यदि शोध करने हेतु माहौल एवं आवश्यक उपकरण नहीं मिले तो शोध की गुणवत्ता कैसे हो सकती है? इस संबंध में उन्होंने नए शिक्षकों जो बीपीएससी से चयनित होकर इस विश्वविद्यालय में अपना योगदान दिए हैं से कहा कि आप अच्छे अच्छे संस्थानों से पढ़कर तथा शोध कार्य करके यहां आयें हैं । आप की अभी लंबी सेवा है। इसीलिए आप लोगों को मिलकर इसकी जिम्मेवारी लेनी चाहिए। बैठक में अपने विचार रखते हुए शिक्षकों ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा शोध को बढ़ावा देने हेतु शोधार्थी को स्टाइपेंड अथवा स्कॉलरशिप का प्रावधान होना चाहिए । इस पर प्रतिकुलपति ने विश्वविद्यालय द्वारा इसे गम्भीरता से लिये जाने का आश्वासन दिया। आरंभ में संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो रतन कुमार चौधरी ने बैठक के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों द्वारा उपलब्ध कराए गए उपकरणों की सूची को सबों के समक्ष रखा। इस पर प्रतिकुलपति महोदया ने सभी प्रस्तावों को टेबुलर फार्म में बनाने का सुझाव दिया तथा सभी विभागों से जो उपकरणों की सूची प्रप्त हुई है उसमें कामन उपकरणों को प्राथमिकता देने पर बल दिया। उन्होंने सर्वप्रथम अनुसंधान हेतु बुनियादी सुविधाओं एवं आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने की सलाह दी। जानकारी देते हुए उन्होंने कही कि बहुत सारे जर्नल एवं सोफ्टवेयर मुफ्त में मिलते हैं हमें आरंभ में उसको उपयोग में लाना चाहिए। सूची में उपकरणों के नाम के साथ वैरिएंट,उसका औचित्य एवं अनुमानित मूल्य रहना चाहिए। इस हेतु पुनः कल 12.15 अपराह्न में रसायनशास्त्र विभाग में संकायाध्यक्ष विज्ञान के साथ सभी विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों की बैठक होगी जिसमें इसे अन्तिम रूप दिया जाएगा। बैठक में प्रो बी एस झा विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान, प्रो अभय कुमार विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र ,प्रो एन के अग्रवाल विभागाध्यक्ष गणित , प्रो अरुण कुमार सिंह विभागाध्यक्ष भौतिकी, विकास पदाधिकारी प्रो के के साहू एवं कई शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। बैठक के अन्त में गणित विभागाध्यक्ष प्रो एन के अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here