एम एल एकेडमी में वीडीयो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शिक्षा देने की जाएगी व्यवस्था: मुख्य सचिव

0

न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा,11 नवंबर।

शिक्षा के क्षेत्र में दरभंगा के माध्यमिक स्तर के तरफ देखें तो दरभंगा के लहेरियासराय में स्थित एम एल एकेडमी सबसे ऊपरी क्रम में आती है। जिसे ध्यान में रखकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि एमएल एकेडमी के पुराने गौरव को लौटाएंगे। इस स्कूल का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। इसके छात्र हमेशा बिहार बोर्ड के वन टू टेन में एक दो होते थे। उल्लेखनीय है कि श्री कुमार भी इसी स्कूल के छात्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस स्कूल को हर संभव मदद करेगी। मौके पर उन्होंने स्कूल के अधिसंरचना में सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव रविवार को दरभंगा में एल एल एकेडमी एलुमुनी एसोसिएशन की बैठक में बोल रहे थे। एलएल एकेडमी एलुमुनी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा इस स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों को आगे पढ़ाई में संसाधन की कमी नहीं होगी। एसोसिशन की तरफ से छात्रवृति दी जाएगी। एसोसिएशन की बैठक के बाद उन्होंने कहा की स्कूल के छात्रों को हाईटेक तरीके से वीडीयो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शिक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here