श्री शारदा इंस्टिट्यूशन की स्थापना 14 नवम्बर को यानी कि आज के ही दिन 2011 मे इसका नीव रखा गया था। के यह संस्थान अपना 11वीं स्थापना दिवस समारोह के रूप में मना रही है।
संस्थान के निदेशक ललन कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संस्थान की स्थापना वे अपने पिताजी के द्वारा स्थापित स्कूल श्री शारदा बाल बिद्या मंदिर जो कि 2000 ई. मे स्थापित की गई थी। पिताजी के मृत्यु उपरांत संस्था 2006 के बाद बंद हो गया था, जबकि उनके विचारधारा व सभी को शिक्षित करने का उद्देश्य अधूरा सा लग रहा था, जिसे पुनः स्थापित करने के लिए श्री झा दोनों भाईयो ने प्रण किया और आज कैसे 11 साल बीत गया पता भी नहीं चला। संस्थान का मुख्य उद्देश्य बच्चों मे शिक्षा के प्रति जागरूक करना है और ऐसे बच्चों को निश्चित रूप से शिक्षित करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। साथ ही साथ ऐसे बच्चे जिनके पिता की मृत्यु किन्ही कारणों से हो चुकी है उनके पढ़ाई का निःशुल्क व्यवस्था है,और आज बाल दिवस भी है यह एक अच्छा संकेत है ,बच्चे ही देश के भविष्य होते हैं,बच्चों को बाल दिवस की भी शुभकामनाएं दिए।
वहीं मौके पर उपस्थित संस्थान के सचिव सह प्रबंधक एस एस पराशर ने बताया कि शिक्षित करने की रुचि ऐसी जगी की इतना लंबा समय 11बर्ष कैसे बीता पता ही नहीं चला, कई सारे छात्र बड़े बड़े मुकाम पर पहुंचे, कइयों ने टॉप करके मन को अति प्रसन्न कर दिया, इस पूरे लंबी अवधि मे बहुत कुछ सीखने को भी मिला, उस समय मन और भी प्रसन्न हो जाता है जब उस छात्रों से मिलते हैं, जिन्होंने अपने मुकाम हासिल कर लिए हैं, साथ ही साथ उपस्थित बच्चों को बाल दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी गई, और उपस्थित बच्चों को पिछले टेस्ट स्कोरों के आधार पर ईनाम का भी वितरण किया है।
मौके पर संस्थान के शिक्षक आशीष कुमार मिश्रा, राजीव सिंह ,उपस्थित थे और वहीं संस्थान के छात्र-छात्रा मनीषा कुमारी, बंदना सिंह, रश्मि कुमारी, अंजली कुमारी, प्रिया कुमारी, अमृता कुमारी, गुड्डी कुमारी, स्वीटी कुमारी, दिव्या कुमारी, मुश्कान कुमारी, गुड़िया कुमारी, अमन कुमार, दिलखुश कुमार, मनीष कुमार, ललितेश कुमार, अनूप कुमार, शिवम कुमार, रूपेश कुमार, रमेश कुमार दीपक कुमार, विकाश कुमार आदि सहित दर्जनों सफल बच्चे उपस्थित थे।
