डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का त्याग सदैव प्रेरित करता रहेगा : सांसद

0

दरभंगा | सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. मुखर्जी ने आजादी के बाद राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया और जम्मु कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपना बलिदान दे दिया। यह त्याग, समर्पण एवं बलिदान सभी देशवासियों को सदैव राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा। डॉ. मुखर्जी जी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया। उनके बलिदान को याद करते हुए उनके दिखाये रास्ते पर करोड़ों कार्यकर्ता दिन-रात चले। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 और 35ए को हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सपने को साकार किया गया। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि धारा 370 को धराशायी करने में मैंने दरभंगा वासियों के आशीर्वाद से संसद में अपना वोट दिया। केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने बुधवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ. झा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के महान आदर्श, लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता और समृद्ध विचार हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। राष्ट्रीय एकता के लिए उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्हें युगों-युगों तक याद किया जाएगा। उन्होंने ही कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो संविधान नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनका यह सपना पूरा हो गया। राष्ट्र के प्रति उनके अपार प्रेम को प्रेरणा मानकर हम सभी को अपने देश की एकता व अखंडता को बनाए रखना है। आज हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि अपने देश की एकता व अखंडता को हमेशा बनाए रखेंगे। इस अवसर पर सिंहवाड़ा मंडल अध्यक्ष विशुनदेव दास, पंकज झा, रमण यादव, सोनू कुमार, राम सकल भगत, सोविन्द्र कुमार यादव, दीपक कुमार राय, अनंत नारायण चौधरी, पंकज कुमार मिश्र आदि थे। हायाघाट विधायक डॉ. रामचन्द्र प्रसाद ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश की एकता एवं अखंडता के लिए बलिदान देने वाले महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर राजेश चौधरी, गौरी पासवान, कारी यादव, भवेश राम, गणेश साह, अशोक कुमार, मनोज कुमार, उमानन्द कुमार, सोनू कुमार, चंदन कुमार, अतुल कुमार, श्रीनारायण सिंह, राज कुमार साह, सूरज दास, अमन कुमार, रौशन पोद्दार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here