न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा,12 नवम्बर।
विद्यापति सेवा संस्थान, दरभंगा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह में इस वर्ष से दिए जाने वाले पुरस्कार ‘डॉ गणपति मिश्र चिकित्सा सेवा सम्मान’ के लिए दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शिशु विभाग के प्रख्यात चिकित्सक डॉ ओम प्रकाश के नाम की घोषणा की गई है। तीन सदस्यीय चयन समिति की अनुशंसा पर डॉ ओम प्रकाश को चिकित्सा सम्मान देने का निर्णय लिया गया है । इस सम्मान के अंतर्गत डाॅ ओम प्रकाश को ताम्रपत्र , पाग-चादर तथा ₹5000 नगद राशि प्रदान की जाएगी। विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी ‘बैजू’ ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ गणपति मिश्र की पुण्य स्मृति में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उनकी धर्मपत्नी डॉ आशा मिश्रा की सहमति से संस्थान ने इस वर्ष से डॉ गणपति मिश्र चिकित्सा सेवा सम्मान देने का निर्णय लिया है । यह सम्मान डॉ ओम प्रकाश को आगामी मिथिला विभूति पर्व समारोह में प्रदान किया जाएगा।