DMCH में दर्द से कराहती रही महिला,चिकित्सक नदारद

0

दरभंगा। भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक जब अपने फर्ज से कतराने लगते हैं तो हालात बेकाबू होते देर नहीं लगती।डीएमसीएच के लेबर रूम में सोमवार की रात गर्भवती महिला दर्द से कराहती रही। वरीय चिकित्सक नदारद रहे।थकहार कर परिजन मरीज को मंगलवार की अहले सुबह निजी नर्सिंग होम में ले गए। लेकिन, जाने से पहले पीजी डॉक्टरों को चेतावनी दी कि यदि उनके मरीज की मौत हुई तो एक एक डॉक्टर और कर्मियों को जान से मार देंगे। धमकी के साथ हंगामा करते हुए परिजन अपने मरीज को लेकर अन्यत्र चले गए। धमकी की सूचना पीजी डॉक्टरों ने डीएमसीएच प्रशासन को दी। पीजी डॉक्टर, स्टाफ नर्स समेत अन्य कर्मी भूमिगत हो गए। लेबर रूम समेत अन्य यूनिट कर्मी विहीन हो गया। सबसे अधिक परेशानी लेबर रूम के मरीजों की होने लगी। प्रसव के लिए आधा दर्जन से अधिक गर्भवती महिलाएं दर्द से परेशान थी। अधीक्षक की सूचना पर बेंता ओपी अध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ गायनिक वार्ड में पहुंचे। एक सेक्शन पुलिस की तैनाती कर दी गई। अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद ने बताया कि मरीज पहले से ही गंभीर हालत में थी। परिजन उसे अन्यत्र लेकर चले गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here