दरभंगा : दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के शिशुरोग विभाग में मानव सेवा समिति की ओर से कोरोना को लेकर स्वच्छता किट, खाद्य सामाग्री का वितरण करते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.आर प्रसाद ने उपस्थित लोगों को अस्पताल के साथ-साथ घर पर भी स्वच्छ रहने की बात कही। शिशु विभागाध्यक्ष डॉ. के.एन मिश्र, की देख-रेख में अभियान चलाया गया। मानव सेवा समिति की ओर से पूनम बजाज, उज्जवल कुमार, शम्भु झा, दिनेश बजाज आदि उपस्थित थे।
