DMCH अधीक्षक के निरीक्षण में गायब मिले एक दर्जन चिकित्सक। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

दरभंगा , संवाददाता।

DMCH अधीक्षक के निरीक्षण में गायब मिले चार विभागों के एक दर्जन चिकित्सक

डीएमसीएच अधीक्षक के निरीक्षण में गुरुवार को चार विभागों के करीब एक दर्जन चिकित्सक विभाग, वार्ड और इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात नहीं पाए गए। अधीक्षक ने इन सभी चिकित्सकों से जवाब-तलब करने के निर्देश दिए हैं। इमरजेंसी वार्ड में हडडी रोग के राहुल रंजन, जेआर डॉ. देवानंद कुमार, ईएनटी के डॉ. मोना सरवाज और नेत्र रोग विभाग के डॉ. महेंद्र ड्यूटी से गायब पाए गए। ओपीडी के हड्डी रोग विभाग में डॉ. नंद कुमार करीब 1.25 बजे समेत अन्य चिकित्सक और दंत रोग विभाग के एक चिकित्सक हस्ताक्षर करके विदा हो चुके थे। निरीक्षण के बाद अधीक्षक वहां से हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. लालजी चौधरी के चैंबर में उनसे मिलने पहुंचे। उस समय विभाग में एक भी चिकित्सक नहीं थे। हालांकि, डॉ. कुणाल उनके चैंबर में मौजूद थे। इसके पूर्व अधीक्षक गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड और सर्जिकल भवन के विभागों के निरीक्षण पर निकले। इसमें ओपीडी के हड्डी रोग विभाग में यूनिट इंचार्ज समेत कोई चिकित्सक वहां नहीं पाए गए। इधर, आंख रोग, ईएनटी और दंत रोग विभाग के चिकित्सक भी नदारद मिले। अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद ने बताया कि 24 सितंबर को प्रधान सचिव के डीएमसीएच के निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश के तहत उन्हे मांग पत्र हड्डी रोग विभाग से तय समय तक नहीं मिला था। इसलिए, वे हड्डी रोग के विभागाध्यक्ष से मिलने उनके विभाग पहुंचे थे। इसी दौरान अन्य विभागों के निरीक्षण पर भी निकले गए थे। सभी गायब चिकित्सकों को चिन्हित कर जवाब-तलब करने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here