दरभंगा, 01 फरवरी 2021 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित बिहार इंटरमीडिएट (सैद्धांतिक) परीक्षा 2021 आज दिनांक 01 फरवरी 2021 को प्रथम दिन की परीक्षा दरभंगा जिला के कुल 49 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
आज सम्पन्न हुए बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के प्रथम पाली में आर.बी.जलान कॉलेज, दरभंगा से 01 परीक्षार्थी, उच्च विद्यालय रसियारी, किरतपुर के छात्र दीपेश कुमार झा एवं द्वितीय पाली में एम.एम.टी.एम. कॉलेज, दरभंगा से 01 परीक्षार्थी, आरजेआरकेएस इंटर कॉलेज, इंदिरा नगर, लगमा, दरभंगा के छात्र गुलशन कुमार यादव एवं हैरो इग्लिश स्कूल, दरभंगा से 01 परीक्षार्थी, आर के उच्च विद्यालय गौड़ामान सिंह, दरभंगा के छात्र मोहम्मद इरफान, कुल – 03 परीक्षार्थियों को कदाचार में संल्पित पाये जाने के लिए निष्कासित किया गया है।
आज प्रथम पाली में भौतकी (I.Sc) विषय की एवं द्वितीय पाली में राजनीति शास्त्र (I.A) विषय एवं हिन्दी भाषा (भोकेशनल कोर्स) की परीक्षा हुई।
इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 को शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित सम्पन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारी की तैनाती की गई है। सभी प्रतिनियुक्त जोनल दण्डाधिकारी/सुपर जोनल दण्डाधिकारी/उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी द्वारा संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर लगातार भ्रमणशील रहकर इस परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने की कार्रवाई की जा रही है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा श्री बाबू राम द्वारा स्वंय भी मिल्लत कॉलेज, दरभंगा एवं सी.एम. आर्ट कॉलेज, दरभंगा का मुआयना कर प्रत्येक कमरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिल्लत कॉलेज में एक कर्मी के पास मोबाइल पाए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने मिल्लत कॉलेज के केंद्र अधीक्षक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है।
प्रथम पाली के भौतकी विषय में आवंटित कुल 9875 परीक्षार्थियों में से 9754 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 121 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली राजनीति विज्ञान एवं हिन्दी भाषा की परीक्षा में आवंटित कुल 11812 परीक्षार्थी में से 11575 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 237 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इस प्रकार आज कुल 21687 आवंटित परीक्षार्थियों के विरुद्ध 21329 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 358 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
