दरभंगा, 05 नवंबर 2021 :- समाहरणालय अवस्थित, दरभंगा डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबू राम की अध्यक्षता में छठ पर्व को शांति पूर्वक एवं सुरक्षित ढंग से मनाने हेतु जिले के सभी अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी अंचलाधिकारी को सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर बैरिकेडिंग/ रस्सी लगाने तथा गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति हेतु निर्देशित किया गया। प्रमुख छठ घाट एवं भीड़-भाड़ वाले जगहों पर नाव उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक छठ घाटों पर कोविड टीकाकरण किए गए व्यक्तियों को ही जाने की अनुमति रहेगी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सरकार के निर्देशानुसार बिना टीकाकरण कराए हुए कोई भी व्यक्ति छठ घाटों पर प्रवेश नहीं करेंगे,इसके लिए संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना सभी आयोजकों को भी सूचित करेंगे।
शराब/ जहरीली शराब पूर्णतः प्रतिबंधित करने के संदर्भ में छापेमारी के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
शराब माफिया के बड़े कारोबारी की सूची जिला को तत्काल भेजने एवं थाना के नोटिस बोर्ड पर भी चिपकाने का निर्देश दिया गया।
बैठक के अंत में टीकाकरण के संबंध में भी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन टीकाकरण की गति को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। आगामी 07 नवंबर को मेगा टीकाकरण अभियान को पूरी मुस्तैदी के साथ पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश, जिला आपदा पदाधिकारी सत्यम सहाय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र डीपीएम हेल्थ डॉ. विशाल कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
