दरभंगा, 29 सितम्बर, 2021 :- पंचायत आम चुनाव, 2021 के द्वितीय चरण से दरभंगा जिला में प्रारंभ हुए मतदान बेनीपुर एवं अलीनगर प्रखण्डों के मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराया गया।
जिला निवार्चन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबूराम द्वारा बेनीपुर प्रखण्ड के बाथो रढ़ियाम पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या – 52 एवं महिनाम पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या – 162/मध्य विद्यालय, महिनाम सहित कई मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर चल रहे मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर शंभू नाथ झा उपस्थित थे।
