न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा,11 नवंबर।
जाले विधायक जीवेश कुमार ने प्रखंड के रतनपुर गांव स्थित श्रीराधाकुंड सरोवर में सरोवर घाट का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। विधायक जीवेश कुमार ने बताया कि 12.75 लाख की लागत से सरोवर घाट का निर्माण कराया गया है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि कमतौल से भाया महदई चौक चकौती होते हुए बेदौली लखनपुर सीमा तक की सड़क को पीडब्ल्युडी सड़क में तब्दील करा दिया गया है, जो सड़क जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सड़क पहसौल और जजुआर के पास से गुजरने वाली निर्माणाधीन मुजफ्फरपुर के मझौली, कटरा, जजुआर, नेपाल सीमा 527सी एनएच से जुड़ जाएगी। इससे जाले क्षेत्र के अधिकांश गांव के लोगों को मुजफ्फरपुर जाने के लिए बिठौली-अतरवेल नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सुपौलिया के पास खिरोई नदी पर आसीसी पुल बनेगा, इसके बनने से करवा, करदहुली, मस्सा, धनकौल, तरीयानी, पनीहारा, रमौल आदि गांवों को प्रखंड मुÞख्यालय और रेफरल अस्पताल जाने की सहुलियत बढ़ जाएगी। इस मौके पर विनय कुमार झा, राघवेन्द्र प्रसाद, राधा मोहन ठाकुर, राणा रणधीर कुमार, महेश्वर ठाकुर, संजीव कुमार चौधरी राम बाबू ठाकुर, राकेश कुमार ठाकुर, शम्भुं कुमार ठाकुर, ललन ठाकुर, राम दयाल ठाकुर, महेश्वर प्रसाद ठाकुर, प्रियव्रत चौधरी, जयशंकर ठाकुर, धर्मनाथ मिश्रा आदि उपस्थित थे।
