सांसद गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक।

0

 सांसद की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक

दरभंगा, 10 नवम्बर, 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में दरभंगा के सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में तथा  नगर विधायक संजय सरावगी, बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी, जाले के विधायक जीवेश कुमार मिश्र, अलीनगर के विधायक मिश्री लाल यादव, विधायक हायाघाट रामचंद्र प्रसाद,  अध्यक्ष जिला परिषद श्रीमती रेणू देवी,  एमएलसी हरि सहनी, सांसद द्वारा मनोनीत सदस्य कन्हैया पासवान, अमरनाथ गामी एवं बिना झा की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में एयरपोर्ट, रेलवे, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, एनएचएआई, एनएच, ग्रामीण कार्य विभाग दरभंगा, बेनीपुर, बिरौल, पथ निर्माण विभाग, सरकारी भूमि अतिक्रमण एवं दरभंगा गौशाला, नाबार्ड, आयुर्वेदिक कॉलेज, बीएसएनएल, आकाशवाणी, आईटी पार्क, मिथिला शोध संस्थान, पेट्रोलियम विभाग के सीएनजी गैस पाइपलाइन के पदाधिकारियों द्वारा अपने विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य से बारी-बारी से अवगत कराते हुए कार्य निष्पादन के सभी बिंदुओं से अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया।

बैठक में दरभंगा हवाई अड्डा से नील गाय हटाने के संबंध में वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि हैदराबाद से शूटर को बुलाया जा रहा है जल्द से जल्द नील गाय को हटवा दिया जाएगा। सांसद द्वारा दरभंगा हवाई अड्डा के गेट से टर्मिनल तक अतिशीघ्र शेड बनवाने का निर्देश दिया गया, ताकि यात्रीगण को धूप और वर्षा से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा पर एक ही एप्रोन है, इसकी सांख्य बढ़ाकर पाँच किया जाए। साथ ही देश के सभी महानगर एवं धार्मिक स्थलों के लिए यहाँ से उड़ान होनी चाहिए, यह भी प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।

 

हवाई अड्डा के नामकरण तथा मैथिली में उदघोष और लिखावट, मिथिला पेंटिग और मखाना का प्रदर्शन हवाई अड्डा पर करने हेतु प्रस्ताव दिया गया। उन्होंने दरभंगा हवाई अड्डा के संबंध में सुरक्षा हेतु सी.आई.एस.एफ. की प्रतिनियुक्त कराने हेतु प्रस्ताव दिए।
सांसद ने कहा कि दरभंगा के सभी रेलवे पर मैथिली भाषा का प्रयोग किया जाए। हसनपुर-कुशेश्वरस्थान रेल लाईन का निर्माण जल्द हो। लहेरियासराय को आदर्श स्टेशन तथा दरभंगा को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जाए। रेलवे के विभिन्न योजनाओं के संबंध में समस्तीपुर मंडल के ए.डी.आर.एम. ने बताया कि दरभंगा के 08 आर.ओ.बी. का निर्माण का कार्य किया जाना है, जिनमें से 04 आर.ओ.बी. को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है। दरभंगा एयरपोर्ट से जयनगर, रोसड़ा से बहेड़ी, सकरी से बेनीपुर, रोसड़ा से दरभंगा, लहेरयासराय से कुशेश्वरस्थान, अशोक पेपर मिल से चिकनी होते हुए विधेश्वरस्थान, दरभंगा से पूर्णियाँ, दरभंगा से सहरसा पथ निर्माण पर भी चर्चा की गयी। देकुली से शंकर लौहार तक सड़क तथा अशोक पेपर मिल पर भी चर्चा की गई। संबंधित जनप्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि रेलवे स्टेशन पर बनाए गए डीलक्स शौचालय का दर 50 रुपये है, दर को कम किया जाए। जननायक एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने हेतु, प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने हेतु प्रस्तावित किया गया। उन्होंने एनएचएआई फोरलेन में खराब पथ को दुरुस्त कराने के निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए।

ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रगति के प्रति सभी जनप्रतिनिधि द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी, सभी संबंधित को निर्देशित किया गया कि प्रस्तावित व लंबित कार्य को अभिलंब पूरा कराएं।
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) राजेश झा ‘‘राजा’’, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक गणेश कुमार, एवं विभिन्न प्रखण्डों के माननीय प्रमुखगण व अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here