सरकार ने नेशन फर्स्ट के तहत हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया : बाबूराम निषाद

0

दरभंगा : सेवा के 9 साल में सरकार द्वारा लिया गया हर फैसला लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने व विकसित भारत के निर्माण के लिए है, लेकिन इसके लिए कार्यकर्ताओं को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है।

शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के बीच दरभंगा में महासंपर्क अभियान की शुरुआत की गई। भाजपा के राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने प्रधानमंत्री के 9 साल की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षता में परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने प्रधानमंत्री के 9 साल की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।

आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी और विधान परिषद हरि सहनी भी थे। बाबूराम निषाद ने कहा कि सरकार ने नेशन फर्स्ट के तहत हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और विश्व में गौरव के नए आयाम बन रहे हैं। सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसे भारत का उदय हो रहा है जिसकी आंखों में गौरव के सपने हैं, जो हर चुनौती को अवसर में बदलने को फिर संकल्पित है। देश एक नए युग में प्रवेश कर गया है। यह पहली बार हुआ है कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे सीधे पहुंच रहा। सांसद ने इस दौरान दरभंगा में चल रही कई केंद्रीय योजनाओं का भी विस्तार से चर्चा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मशिला गुप्ता, बालेन्दु झा, ज्योति सिंह लवली, पप्पू सिंह आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here