गुलनाज हत्याकांड और आधारपुर की घटना के खिलाफ प्रदर्शन

0

दरभंगा। वैशाली की लड़की गुलनाज के हत्यारों की गिरफ्तारी और आधारपुर की घटना पर भाजपा-जदयू की चुप्पी पर माले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध मार्च निकाला। पोलो मैदान से शुरू विरोध मार्च आईजी कार्यालय होते हुए समाहरणालय और लहेरियासराय टावर से वापसी उपरांत पोलो मैदान में सभा हुई। नगर सचिव सदीक भारती की अध्यक्षता में सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि नए सरकार बनते ही पूरे बिहार मे हत्या-बालात्कार, महिला उत्पीड़न की घटना बढ़ गई है। एक तरफ नीतीशजी के नेतृत्व वाली सरकार को शपथ दिलाई जा रही थी। तो दूसरी तरफ पटना के सड़कों पर मृतक युवती गुलनाज के पीड़ित परिवार इंसाफ की मांग को लेकर दर-दर भटक रहे थे। यह सरकार और प्रशासन की संवेदनहीन रवैया को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि अभी तक गुलनाज के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करना महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले के मुंह पर करारा तमाचा है। ऐसी निर्दयी-संवेदनहीन सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस नवगठित सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को अभिलंब इस्तीफा दे देना चाहिए।

यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश-मोदी की सरकार हत्यारों-दबंगों और महिला उत्पीड़न करने वालो को संरक्षण देती है। अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारी नही होती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वरिष्ठ नेता आरके सहनी ने कहा कि दरभंगा के आधारपुर घटना के दोषियों को भाजपा-जदयू की सरकार सरक्षण दे रही है। आरोपित की गिरफ्तारी नही हुई है। थाना प्रभारी दोषियों को गिरफ्तार करने के बजाय दोषियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने एसएसपी से मांग किया कि आधारपुर कांड के अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय तथा दोषियों को सरक्षण देने वाले घनश्यामपुर थाना अध्यक्ष को निलंबित किया जाय और पीड़ित परिवार को सरक्षण दिया जाय। नहीं तो माले आंदोलन को और तेज करेगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को इंसाफ देने, उचित मुआवजा देने, आधारपुर घटना क्रम के दोषियों को सजा देने, महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले को गिरफ्तार करने, आधारपुर घटनाक्रम पर भाजपा-जदयू की चुप्पी तोड़ने आदि कह जमकर नारेबाजी की। सभा को माले नेता नंदलाल ठाकुर, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, प्रो. कल्याण भारती, देवेंद्र कुमार ने संबोधित किया। मार्च में इनौस नेता रंजीत राम, अबधेश सिंह, शिवन यादव, उमेश साह, सुरेंद्र पासवान, धर्मेश यादव, मो. जमालुद्दीन, पप्पू पासवान, किसुन पासवान, मो. छोटे, अमर पासवान, प्रो. कामेश्वर पासवान, भोला पासवान, हरि पासवान, आइसा जिला अध्यक्ष प्रिस राज, मो. शौकत अली सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here