दरभंगा एयरपोर्ट के विकास की मांग को लेकर उड्डयन मंत्रालय के सचिव से मिले सांसद।

0

दरभंगा। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में उड्डयन मंत्रालय के सचिव से मुलाकात कर दरभंगा एयरपोर्ट के विकास से संबंधित विषय पर चर्चा की। सांसद ने कहा कि बीते दिनों दरभंगा एयरपोर्ट के समुचित विकास एवं नामकरण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर उड्डयन मंत्री से मिले थे। इसमें मुख्य रूप से दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल महाकवि बाबा विद्यापति जी के नाम पर करने, टर्मिनल भवन का विस्तार करने, दरभंगा एयरपोर्ट पर पदाधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने और प्रवेश द्वार से टर्मिनल भवन तक यात्रियों के आवागमन के लिए विमान कम्पनियों द्वारा ई-वेहिकल की सुविधा दिए जाने का आग्रह किया था। सांसद ने कहा कि वे उड्डयन सचिव से मिलकर दरभंगा एयरपोर्ट से संबंधित हो रहे विकास कार्यों के प्रगति से अवगत हुए और उसे जल्द पूरा करने का अनुरोध किया।

सांसद के अनुसार सचिव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जल्द जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरा हो इसके लिए मंत्रालय प्रयासरत है। जमीन हस्तांतरण के बाद दरभंगा एयरपोर्ट के विकास कार्यों में काफी तेजी आएगी। इधर, दिल्ली स्थित सांसद आवास पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से सांसद की मुलाकात हुई। इस दौरान सांसद ने दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल बाबा विद्यापति के नाम पर करने को बिहार विधानसभा एवं विधान परिषद से प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार को भेजने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here