11 हजार वोल्ट के तार गिरने से महिला की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश

0

न्यूज डेस्क।
दरभंगा/बहेड़ी

सरकार द्वारा कवर युक्त तारों द्वारा बिजली सप्लाई करने के बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही ये है कि वे अभी तक किसी भी क्षेत्र में पूरी तरह से नंगे तारो को नही हटाया गया है। जिसके कारण आये दिन बिजली के तारों से दुर्घटना होती रहरी है, आज फिर एक महिला को अपनी जान गँवानी परी, जिसका पूरा दोष बिजली विभाग की है। लेकिन इस विभाग की लापरवाही न तो कम हो रही है और न ही जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान जा रहा है। ताज़ा घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पघारी गांव में बिजली के 11 हजार वोल्ट की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पघारी गांव के स्व. जामुन यादव की पत्नी ठकनी देवी तालाब के किनारे गोइठा समेट रही थी। इसी बीच ऊपर से गुजरे बिजली के 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर जमीन पर गिर गया। जिसकी चपेट में ठकनी देवी आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य पथ को पघारी गांव के पास जाम कर दिया। जिस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लोगों का कहना है कि सरकार इसका उचित मुआवजा दे और बिजली विभाग पर कार्यवाई करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here