न्यूज़ डेस्क. दरभंगा-लहेरियासराय रेलखंड में दोनार रेलवे गुमटी के समीप दीपावली की शाम गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक और दो किशोर की मौत हो गई।
उसकी की पहचान अल्लपट्टी मोहल्ला के रामचन्द्र मंडल के पुत्र राजन कुमार उर्फ बिट्टू (19वर्ष), पवन राम के पुत्र सन्नी कुमार (17 वर्ष), राजेश मंडल के पुत्र दीपक कुमार (20 वर्ष) और बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव निवासी महेन्द्र साह के पुत्र कन्हाई कुमार (17 वर्ष) के रूप में की गई। घटना की पुष्टि बेंता ओपी के अध्यक्ष एसएन पांडेय ने की। बताया जाता है कि चारों दीपावली के सामान खरीद की घर लौट रहे थे। ट्रैक पर दरभंगा की ओर से गंगासागर एक्सप्रेस आ रही थी और दक्षिण यानी लहेरियासराय की ओर से स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन आ रही थी। इसी बीच यह घटना घटी। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक लड़का ट्रेन से कट जाने से वहीं दम तोड़ दिया।
