न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का सोशल मिडिया पर हाल में कुछ दिनों से लगातार ट्रोल हो रहें है, ट्रैफिक नियमों में बदलाव के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को फेसबुक और ट्विटर पर लगातार ट्रोल होते रहें हैं, लेकिन इस बार ऐसा करना दरभंगा के युवक को महंगा पड़ गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सोशल साइट पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गुरुवार को दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। एफआईआर पुलिस ने खुद के बयान से दर्ज की है। इसकी पुष्टि डीएसपी बिरजू पासवान ने की है। डीएसपी ने बताया कि गत 11 सितंबर को सिंघवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव के रामप्रीत शर्मा के पुत्र महेश कुमार शर्मा ने सोशल साइट पर मुख्यमंत्री और वरीय अधिकारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। गुरुवार को यह मामला सामने आने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर महेश कुमार शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। श्री पासवान ने बताया कि महेश शर्मा की छवि पहले से भी ठीक नहीं रही है। उसके विरुद्ध पहले भी दो-तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इस बाबत पूछे जाने पर दरभंगा एसएसपी बाबू राम ने बताया कि मामले में सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
