दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन साहनी ने ज्योति के घर जाकर सोमवार को मुलाकात की। साथ ही राज्य सरकार की सभी योजनाओं में उसे शामिल करने का आश्वासन दिया।

मंत्री राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में दरभंगा जिला स्थित टेकटार सिरहुल्ली गांव गए थे। वहां जाकर उन्होंने मोहन पासवान की बेटी ज्योति से मुलाकात की। साथ ही बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में उन्हें सम्मिलित करने की घोषणा की। मंत्री ने ज्योति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और हर स्तर पर मदद करने का आश्वासन दिया। ज्योति अपने बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर 1200 की दूरी तय कर गुरुग्राम से दरभंगा अपने घर पहुंची थी। उसके बाद से बिहार की इस बेटी के साहस की चर्चा पूरी दुनियां में होने लगी है।
