दरभंगा: सड़क हादसे में महिला की मौत, नौ लोग घायल।

0

केवटी। दरभंगा-जयनगर एनएच-527 बी के रनवे नवटोलिया के पास बुधवार को टाटा 407 मिनी ट्रक और टेंपो की भिड़ंत में टेंपो पर सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गये। मृतका मधुबनी जिले के औंसी ओपी के औंसी बबनगामा के डोमू साह की पत्नी ज्योति देवी (40) थी। वह रैयाम थाने के कमलदह गांव अपने मायके आ रही थी। घायलों में मृतका के पुत्र दीपक कुमार (12), अशोक चौपाल की पत्नी आभा देवी (27), रैयाम थाने के नयागांव के विनोद पासवान की पत्नी लीला देवी (35), उसका पुत्र सिद्धांत कुमार (7 वर्ष), उक्त गांव के बमबोल पासवान का पुत्र प्रकाश कुमार (8 वर्ष) तथा केवटी थाने के जलवारा गांव के मो. फारूक कि पत्नी रौशन आरा (35) के अलावा टेंपो चालक व अन्य दो लोग शामिल हैं। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर आवागमन ठप कर दिया। इस दौरान सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सूचना मिलते ही केवटी थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव तथा सीआई पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाया। सरकारी प्रावधानों के तहत यथासंभव सहायता एवं अनुदान के आश्वासन पर जाम हटा लिया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। घटना के संबंध में बताया गया है कि दोपहर करीब 12:30 बजे सीमेंट से लदा टाटा 407 मिनी ट्रक दरभंगा की ओर से आ रहा था और टेंपो सवारी लेकर औंसी जीरो माइल से दरभंगा की ओर जा रहा था। इसी बीच उक्त स्थल पर आगे चल रहे दो टेंपो को ओवरटेक करते हुए तीसरा टेंपो आगे निकलने के क्रम में सामने से आ रहे टाटा 407 मिनी ट्रक से टकरा गया। सभी यात्री जीरो माईल औंसी में टेंपो में सवार हुए थे। इधर, स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को खदेड़कर पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। टेंपो चालक सदर थाने के रानीपुर नवटोलिया का विश्वनाथ यादव बताया गया है। घटना में घायल दो अज्ञात लोगों में से एक की मौत डीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाने के क्रम में होने की सूचना है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here