न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा।
दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के दरभंगा टावर चौक के पास अवस्थित नवीन वस्त्रालय के दुकान शटर तोड़कर 8 लाख का साड़ी लहंगा सहित 2 लाख 65 हजार रुपये चोरी का मामला प्रकाश में आया है। दुकान के मालिक दिनेश कुमार दारूका के द्वारा नगर थाना को दिए आवेदन में बताया गया है कि प्रतिदिन की भांति 22 जून को भी रात्रि 9 बजे दुकान की बिक्री बंद कर आलमीरा के सेफ में 2 लाख 65 हजार नगद था, जो सेफ में बंद कर दुकान को बाहर से शटर गिराकर बंद कर घर चला गया। दुकान के सभी स्टाफ भी अपने-अपने घर चले गए। रविवार को जब सुबह 9 बजे दुकान खोलने के लिए आया, तो बाहर से शटर टूटा हुआ था तथा अंदर से शीशा का गेट भी खुला हुआ था, जो कि रात में बंद कर गए थे। जब दुकान खोलकर अंदर गया, तो आशंका हुई फिर उन्होंने आलमीरा में रखें रुपयों की खोजबीन की, तो वहां से रुपया गायब पाया। वहीं दुकान के अंदर का बहुमूल्य साड़ी-लहंगा लगभग 8 लाख का गायब पाया गया। नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। खबर लिखे जाने तक किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी के हर पहलू पर जांच चल रही है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है, जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।
साभार:-खबरीलाल
