राज्य स्तर पर कोरोना टीकाकरण में दरभंगा पहुँचा चौथे पायदान पर।

0

दरभंगा, 25 जून 2021 :- कोविड-19, कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बिहार में किए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति में कोविन पोर्टल(CoWin Portal) पर दर्ज प्रविष्टि के अनुसार दरभंगा जिला पूरे बिहार राज्य में चौथे पायदान पर पहुंच गया है।

     
पोर्टल पर दर्ज प्रविष्टि के अनुसार पटना जिला ने 15 लाख 17 हज़ार 915 लोगों का, पूर्वी चंपारण ने 6 लाख 76 हजार 985 लोगों का, सारण जिले ने कुल 6 लाख 58 हजार 316 लोगों का एवं दरभंगा जिला ने 6 लाख 27 हजार 717 लोगों का टीकाकरण किया  है।
    
दरभंगा जिले में तेजी से किए जा रहे टीकाकरण में जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम द्वारा जिला व प्रखंड स्तर पर निरंतर टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करना तथा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, संबंधित सभी पदाधिकारियों एवं सभी वर्गो, संगठनों,धार्मिक समुदायों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here