दरभंगा : ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के जिलाध्यक्ष डॉ प्रभाकर झा ने राजीव कुमार को दरभंगा जिला का महामंत्री नियुक्त किया है। साथ दरभंगा नगर एवं सदर क्षेत्र का प्रभारी बनाया है।
श्री कुमार की नियुक्ति करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ झा ने कहा कि इनके नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी।
डॉ झा ने बताया कि ब्राह्मण समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलना है और इस आरक्षण रूपी बीमारी को जड़ से खत्म करने के दिशा में कार्य किया जाएगा। इस आरक्षण को खत्म करने के लिए हर वर्ग के लोगों को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा।
राजीव के ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के दरभंगा जिला महामंत्री का पदभार ग्रहण करते ही यहाँ युवाओं में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है।
