न्यूज़ ऑफ़ मिथिला डेस्क : दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार की आठ साल की यह यात्रा देश की सोच को बदलने की यात्रा हैं। पहले देश में एक सामान्य सोच थी कि इस देश का कुछ भी नहीं हो सकता, लेकिन अब आम जनमानस में यह धारणा बनी हैं कि मोदी हैं तो मुमकिन हैं। वे आशापुर स्थित कोशी आइबी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार के आठ साल पूरा होने पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कहा- पहले सरकार जनता से कहती थी हुआ तो हुआ, लेकिन अब जनता कह रही हैं जो कभी नहीं हुआ वो मोदीजी के शासनकाल में हुआ। कहा कि आठ वर्षों की यह यात्रा जातिववाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के दंश से ग्रस्त देश की राजनीति पर सर्वस्पर्शी ए़वं सर्व समावेशी विकासवाद की जीत की अविरल यात्रा हैं। यह आत्मनिर्भर भारत की यात्रा है।
विश्व गुरु के पद पर भारत को प्रतिष्ठित करने का मार्ग बनाने की यात्रा हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का आत्मविश्वास बढ़ा हैं, जनता में राष्ट्रवाद की भावना बढ़ी हैं तथा किसान और गरीबों की आय बढ़ी है। मोदी सरकार का एक ही मंत्र हैं। सबका साथ, सबका विकास , सबका विश्वास एवं सबका प्रयास। पिछले आठ वर्षों में देश की गरीबी 22 प्रतिशत से घटकर दस प्रतिशत से नीचे आ गई है।
पिछले दो वर्षों से मोदी सरकार 3.40 लाख करोड़ रुपये की लागत से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक जरूरी राशन मुफ्त पहुंचा रही है।
किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को सलाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। पहली बार किसान व मजदूरों के लिए तीन हजार रुपये मासिक पेंशन की व्यवस्था हुई है। कहा – नौ करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाने की शुरुआत हो गई हैं। इतना ही नहीं लोगों को सौभाग्य योजना, उज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं जन धन योजना का लाभ मिल रहा है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री की मिथिलांचल पर खास नजर है। इसका परिणाम है दरभंगा में एयरपोर्ट व एम्स। मौके पर बेनीपुर भाजपा के नगर अध्यक्ष ङ्क्षपटु झा आदि मौजूद थे।
