दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। प्रत्येक विधानसभा में दर्जनों दावेदार हैं। सभी पार्टियों के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक अपनी अपनी दावेदारी पेश करने में लगी हुई है , ऐसे में बीजेपी की बात करें तो बहादुरपुर विधानसभा में भी बीजेपी के कई दावेदार है. जो टिकट की उम्मीद लगाए हुए हैं. सभी दावेदार खुद को पार्टी पुराने, अनुशासित और अनुभवी कार्यकर्ता बताते हुए, टिकट मिलने पर जीत कर सीट पार्टी की झोली में डालने का दावा कर रहे हैं.
पिछले चुनाव में बहादुरपुर से बीजेपी के प्रत्याशी रहे हरि साहनी, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए मुरारी मोहन झा , एमएलसी अर्जुन साहनी की पत्नी अंजनी सहनी , और प्रदेश मंत्री धर्मशीला गुप्ता प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं. बिहार में बीजेपी की बात करें तो पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में है और पार्टी को बस इंतजार है सीट बंटवारे और चुनावी तारीख का, पर फ़िलहाल बात करें बहादुरपुर विधानसभा में तो यहां पार्टी में टिकट के कई दावेदार हैं और सभी दावेदार को टिकट की उम्मीद है.
बता दें कि इस विधानसभा सीट पर पिछली बार बीजेपी के टिकट पर हरि सहनी चुनाव लड़े थे. हरि सहनी दरभंगा जिला भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. हरि सहनी अनुभव के मामले में खुद को फिट मानते हैं तो वहीँ लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले मुरारी मोहन झा खुद को टिकट का दाबेदार मानते हैं और खुद को संघी भी बताते हैं। भाजपा में आने के बाद श्री झा संघ के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से रहते हैं.
वहीँ दूसरी ओर धर्मशीला गुप्ता भी टिकट के लिए अपनी दावेदारी जता चुके हैं और खुद को पार्टी का अनुशासित सिपाही बताते हुए कहते हैं पार्टी ने जब जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा किया है. पार्टी सूत्रों की माने तो इस बार बीजेपी दरभंगा जिले में किसी एक महिला को भी टिकट देने पर पार्टी विचार कर सकती है ऐसे में महिला नेत्री के रूप में धर्मशीला गुप्ता के बराबर कोई महिला चेहरा पार्टी में नही है। सूत्रों की माने तो सीट बंटवारे में अगर बहादुरपुर विधानसभा सहयोगी दल के खाते में जाती है तो डॉ धर्मशीला गुप्ता की नज़र दरभंगा शहर पर भी टिकी हुई है. दरभंगा की शहरी सीट बीजेपी की परम्परागत सीट है और संजय सरावगी यहाँ सिटिंग विधायक हैं.
बहादुरपुर विधानसभा में सभी दावेदार अपने अपने तरीके से टिकट को लेकर ताल ठोक रहे हैं और वे अपने अपने गणित के आधर पर जीत का दम्भ भर रहे हैं.
