जगदीश चाचा के रूप में दरभंगा ने एक बेशकीमती नगीना खो दिया: कीर्ति आजाद
दरभंगा : पूर्व क्रिकेटर व दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति झा आज़ाद ने दरभंगा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व दरभंगा जिले में भाजपा के संस्थापक सदस्य जगदीश शाह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जगदीश चाचा के निधन से स्तब्ध हूं। उनका निधन राजनीतिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। सांसद श्री आज़ाद ने कहा कि स्वभाव से मिलनसार एवं पार्टी के प्रति समर्पित व्यक्ति के निधन से भाजपा ही नहीं अपितु दरभंगा जिला ने आज एक नगीना खो दिया है। प्रतिभाओं के धनी, धैर्यवान एवं कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में जगदीश चाचा को पूरे मिथिलांचल में हमेशा याद किया जाएगा। पूरा दरभंगा उनके निधन की ख़बर सुनकर गम में डूब गया।
श्री आज़ाद ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से अत्यंत दुखी हूं। मिथिलांचल के राजनीतिक जीवन में जगदीश चाचा की अहम भूमिका रही है।
श्री आज़ाद ने कहा कि “मेरी तीनों संसदीय पारी में जगदीश चाचा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष थे। मुझे सदैव उनका मार्गदर्शन व सुझाव मिलता रहा। जगदीश चाचा मेरे पिता तुल्य थे। मैं अपने पूरे परिवार की ओर से जगदीश चाचा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
श्री आज़ाद ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश मे लॉकडाउन है इस कारण मैं उनके दाह संस्कार में शामिल नहीं हो सका इसका मुझे खेद है। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें साथ ही जगदीश चाचा को अपनी शरण में ले ऐसी कामना है।