दरभंगा: आनंदपुर सहोड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में लटका है ताला,नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं

0

दरभंगा/हायाघाट : सरकार द्वारा गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल करने के लिए कई उपस्वास्थ्य केन्द्र को अपडेट कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया गया है। स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गयी है। लेकिन, हकीकत कुछ और ही है। हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर सहोड़ा गांव का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ताला लटका हुआ है। ग्रामीणों को चिकित्सक और कर्मियों का दर्शन नहीं होता है। लाचारी है कि छोटी-मोटी बीमारी का इलाज कराने के लिए भी लोगों को 8 किलोमीटर दूर लहेरियासराय-बेंता के निजी क्लीनिक जाना पड़ता है।

प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र सहोड़ा आनंदपुर में लटका है ताला, नही मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं

वैसे तो इस गांव में काफी सालों पहले से सरकारी स्वास्थ्य उपकेंद्र था। लेकिन, भवन खंडर में तब्दील हो गया था। विगत वर्षों पहले इसका नवनिर्माण किया गया था। बाद में उप स्वास्थ्य केन्द्र को वेलनेस सेंटर बनाया गया। उस समय विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों को आश्वस्त किया गया था कि अब इलाज के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन, लोगों की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया।

न आते हैं डॉक्टर, नहीं खुलता केन्द्र:

स्थानीय ग्रामीण अभिजीत काश्यप, रमण चौधरी , विवेकानन्द चौधरी , चंदू मिश्रा , विकास चौधरी, गोपाल चौधरी , पंकज राय व अन्य ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा यहाँ के लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं। स्वास्थ्य केन्द्र का लाभ नहीं मिल रहा है। लोगों को इलाज कराने के लिए बाहर जाना पड़ता है। स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के बाद से ही बन्द पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here