दरभंगा/हायाघाट। स्थानीय महंथ कर्ण ज्योति हाईस्कूल में रविवार को हायाघाट महोत्सव के अंतर्गत प्रतिभा खोज परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैधनाथ चौधरी, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, लोजपा (रामबिलास) के वरिष्ठ नेता डॉ. शाहनवाज अहमद कैफ़ी, प्रमुख सीता देवी, पूर्व मुखिया विजय पासवान आदि ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर प्रतिभा खोज परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले 50 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. चौँधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होगी। उन्होंने हायाघाट बाजार में एक डिग्री कॉलेज की आवश्यकता बताते हुए कहा कि अगर जमीन उपलब्ध हो जाता है तो डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में हायाघाट महोत्सव के प्रायोजक के रूप में उपस्थित इंजीनियर बिभूति कुमार चौधरी ने पुरस्कार पाने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने आयोजक का भी उत्साहवर्धन किया।
