न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा/जाले।
आज एक टेम्पो के दुर्घटना हो जाने से टेम्पो में सवार दर्जनों यात्री घालय हो गयें, जिसमे कई लोग के हालत गंभीर बतायी जा रही है। ये घटना सीतामढ़ी-रहिका राजकीय उच्च पथ 97 के चन्दौना मोड़ के निकट गुरुवार की दोपहर टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त होने से आधादर्जन यात्री घायल होने से अफरा-तफरी मच गया। टेम्पो दुर्घटना होते ही उसमे बैठे यात्रिओ द्वारा चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगो ने टेम्पो में फंसे यात्रिओ को उसके अंदर से निकला कुछ घायल यात्रिओ को सीमावर्ती पुपरी अस्पताल पहुंचाया। इस वाहन दुर्घटना की सूचना जाले थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को ईलाज के रेफरल अस्पताल पहुंचाया। स्थिति गंभीर होने के चलते डीएमसीएच रेफर किया गया है।
