दरभंगा, 28 अक्टूबर 2022 :शहर के बेलादुल्लह मोहल्ला में चित्रगुप्त पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। चित्रगुप्त पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार दास ने बताया कि चित्रगुप्त पूजनोत्सव् में दो सौ से अधिक चित्राशं शामिल हुए।
पूजनोत्सव् समारोह में नर्मदेश्वर नाथ “कुमर जी”, राजेश कुमार लाल दास, संगीता दास, मनीष कुमार आनन्द, मनीष कुमार कर्ण, जीवछ मल्लिक, मनोज कर्ण समेत सभी कार्यकर्ता ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी। चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर समिति द्वारा सैकड़ों चित्रांशों के बीच कॉपी/कलम का वितरण भी गया।
न्यूज़ ऑफ मिथिला पर साक्षात्कार/समाचार देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
