दरभंगा में बीजेपी की महिला नेत्री द्वारा बीजेपी नेता हेमंत झा पर लगाए गये आरोप पर हेमंत झा का पक्ष सामने आ गया है. हेमंत झा ने न्यूज़ ऑफ मिथिला से बातचीत में बताया है कि जिले की राजनीति में मेरी बढ़ती लोकप्रियता को देखखर विरोधी तत्वों में बौखलाहट है. उन्होंने कहा कि मैं ब्राह्मण समाज से आता हूँ इसलिए साजिश और राजनितिक प्रतिद्वंदिता के कारण ऐसा किया गया है, सभी आरोप बेबुनियाद है. पार्टी गतिविधियों में हमारी सक्रियता को देखते हुए हम पर साजिश के तहत इस तरह के आरोप लगाये गये हैं. उन्होंने कहा कि कीचड़ जितना उछालागे हम कमल ख़िलाते रहेँगे. मुझे इस मामले में अब तक कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन मीडिया के माध्यम से ऐसी खबरें देखने के लिए मिली है. अगर पार्टी नेतृत्व के पास इस तरह को कोई शिकायत गई है तो इसकी निष्पक्ष जांच हो. पार्टी को कमजोर करने की यह साजिश है इसको पार्टी नेतृत्व जांच कर बेनकाब करें.
बता दें कि दरभंगा बीजेपी की एक महिला नेता ने बिहार बीजेपी के प्रदेश खेल प्रकोष्ठ के सह संयोजक रहे हेमंत झा पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने महिला नेता के मोबाइल नंबर पर अश्लील वीडियो भेजी थी. जिसके बाद महिला नेता ने पार्टी आलाकमान, प्रदेश नेतृत्व के समक्ष लिखित और मौखिक रूप से इसकी शिकायत की है. अब हेमंत झा के पक्ष सामने आने के बाद मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
