अटकाव, भटकाव व लटकाव की सरकार है नीतीश सरकार: अश्विनी चौबे
जानबूझकर कर एम्स दरभंगा में रोड़ा अटका रही है बिहार सरकार
केंद्रीय योजनाओं का बिहार में क्रियान्वयन न हो, इसलिए हर तरह का व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं नीतीश कुमार
मंगलवार को दरभंगा में प्रस्तावित एम्स निर्माण हेतु बिहार सरकार द्वारा 200 एकड़ जमीन हस्तांतरण नही करने एवं एम्स को अटकाने, लटकाने एवं भटकाने हेतु किए जा रहे कुंठित प्रयास के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी द्वारा कर्पूरी चौक स्थित एम्स स्थल पर एक दिवसीय मौन उपवास एवं महाधरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी चौबे, स्थानीय सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर, जिले के सभी जनप्रतिनिधि सहित अन्य भाजपा नेता द्वारा एक दिवसीय मौन उपवास कर बिहार सरकार के एम्स विरोधी रवैए के प्रति विरोध प्रकट किया गया।
मौके पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मौन व्रत तोड़ने के उपरांत कहा कि दरभंगा एम्स को बिहार सरकार द्वारा बेवजह लटकाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का दरभंगा एम्स ड्रीम प्रोजेक्ट है। मैं शुरू से ही इसके लिए प्रयासरत रहा। केंद्र सरकार ने सभी तैयारियां कर ली है। डायरेक्टर तक की नियुक्ति हो गई है। लेकिन बिहार सरकार कभी इस जमीन पर तो कभी उस जमीन पर एम्स बनाने का स्वांग रच कर अटकाने, लटकाने व भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार समस्या कुमार बन गए हैं। नीतीश कुमार अटकाव, भटकाव व लटकाव के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं। पूरे उत्तर बिहार सहित बंगाल के लोगों को आखिर क्यों एम्स से वंचित रखना चाहते हैं। जब एम्स बनने का शिलान्यास होने वाला है तो जमीन में बदलाव किस लिए हो रहा है। नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर नहीं पिकनिक मनाने निकले हैं। दरभंगा आए तो वे एम्स का समाधान करने की बजाए व्यवधान उत्पन्न कर गए। नीतीश सरकार जानबूझकर केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अड़ंगा लगा रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मिथिलांचल से नीतीश कुमार को गद्दी से उतारने का शंखनाद हो चुका है। जनता जब हक मांगती है तो जदयू-राजद-कांग्रेस व वामपंथी पार्टी की यह सरकार लाठियों से पिटवाती है। इस लठमार सरकार को जनता उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी।
जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा एम्स निर्माण में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा बेवजह व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है और एम्स ना बने इसको लेकर अटकाने, लटकाने और भटकाने हेतु कई प्रकार का प्रपंच रच रही है। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स निर्माण में बिहार सरकार द्वारा सोची समझी साजिश के तहत उत्पन्न किया जा रहा व्यवधान कभी सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मिथिला के आठ करोड़ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड वाले जनस्वास्थ्य से जुड़े सबसे बड़ा संस्थान दरभंगा एम्स निर्माण हेतु स्वीकृति देने कार्य किए थे। परंतु बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ढुल मूल रवैया के कारण एम्स निर्माण हेतु अभी तक जमीन हस्तांतरित नही किया गया है, वहीं समाधान यात्रा के दौरान एम्स को लेकर मुख्यमंत्री अपने अव्यवहारिक बयान से कई भ्रांतियां फैला कर इसे लटका कर चले गए और बची हुई कोर कसर इनके महाठगबंधन के बयान बहादुर नेता पूरा कर रहे है। बिहार की वर्तमान विकास विरोधी सरकार के नेता दरभंगा में एम्स निर्माण में रुकावट पैदा कर स्थानीय स्तर पर मिठाई वितरण कर जश्न भी मना चुकी है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता भी इसी चक्कर में थे की कब उनकी सरकार आएगी और एम्स निर्माण के कार्य में वह बाधा उत्पन्न कर सके। सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 2015-16 के बजट में दरभंगा एम्स निर्माण को स्वीकृति दिया गया था और 15 सितंबर 2020 को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा दरभंगा एम्स के निर्माण को मंजूरी भी दिया जा चुका है। जिसके पश्चात तत्कालीन बिहार की एनडीए सरकार द्वारा डीएमसीएच परिसर की 200 एकड़ जमीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को हस्तांतरित करने हेतु मंजूरी प्रदान किया गया था और उक्त निर्माण स्थल पर मिट्टीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया था। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा एम्स निर्माण को गति प्रदान करने हेतु कार्यकारी निदेशक का नियुक्ति हुए भी लगभग पांच महीना से अधिक बीत चुका है। वहीं 06 सितंबर 2022 को जब लगभग 81 एकड़ भूमि दरभंगा एम्स को हस्तांतरित कर दिया गया था और भारत सरकार द्वारा उक्त भूमि पर जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है तो अब बिहार के मुखिया को जमीन परिवर्तन का ख्याल आ रहा है। उन्होंने दरभंगा की आम अवाम से अपील करते हुए कहा की बिहार सरकार का सारा खेल बस एम्स को अटकाने, लटकाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने मंच से ही नीतीश कुमार से सवालिया लहजे में पूछा की क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी स्वयं की अध्यक्षता में लिए गए फैसले से पलटी मारेंगे, ये एक बड़ा सवाल है ।
वहीं डीएमसीएच बचाओ अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों को आज डीएमसीएच का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है, ये लोग उस वक्त कहां थे जब बिहार सरकार द्वारा पूरे डीएमसीएच को ही भारत सरकार को सुपुर्द करने का प्रस्ताव दिया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री से डीएमसीएच की अतिक्रमित 73 एकड़ भूमि को जल्द अतिक्रमण मुक्त करते हुए डीएमसीएच को सौंपने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चंद लोगों के बहकावे में आकर नीतीश कुमार आठ करोड़ मिथिलावासी के जीवन से खिलवाड़ करना छोड़ दे। सांसद ने कहा कि दरभंगा एम्स के साथ अन्य सभी राज्यों में स्वीकृत एम्स बनकर तैयार हो चुका है और जनता को सेवा दे रही है, वहीं दरभंगा एम्स आज तक बिहार सरकार से जमीन हस्तांतरण की राह देख रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया की वह डीएमसीएच की 73 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर 200 एकड़ दरभंगा एम्स निर्माण हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को हस्तांतरित करें एवं बचे 100 एकड़ में डीएमसीएच का निर्माण करवाए।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा की बिहार सरकार द्वारा दरभंगा में अन्य केंद्रीय योजना हेतु भी जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने कहा की दरभंगा एयरपोर्ट, कचरा प्लांट, केंद्रीय विद्यालय, आयुष अस्पताल, खेलो इंडिया के तहत स्वीकृत स्टेडियम बस जमीन के अभाव में लटका पड़ा है। उन्होंने कहा की बिहार सरकार का उल्टा गिनती शुरू हो चुका है, और मिथिला की जनता इसमें आखिरी कील ठोकने का कार्य करेगी।
उपस्थित जनसमूह को भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, पूर्व मंत्री सह जाले विधायक जीवेश मिश्रा, दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी, गौड़बौराम विधायक स्वर्णा सिंह,हायाघाट विधायक रामचन्द्र प्रसाद, अलीनगर विधायक मिश्री लाल यादव, विधान पार्षद हरि साहनी, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, पूर्व विधानपार्षद अर्जुन साहनी सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री भिखूभाई दालसनियाँ , विधान पार्षद सह प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ संभु, प्रदेश मंत्री धर्मशिला गुप्ता, लोकसभा प्रभारी राम कुमार झा, प्रदेश प्रवक्ता विवेकानंद पासवान, पूर्व मेयर गौरी पासवान,सुजीत मल्लिक, ज्योति कृष्ण झा लवली, लोकसभा संयोजक मनीष जायसवाल, अभयानंद झा, स्थल प्रभारी प्रेम कुमार मिश्रा रिंकू, सदर प्रमुख शंभू साह,मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण झुनझुनवाला, संतोष पोद्दार, मीना झा, अंजली निषाद, संगीता साह, पिंटू झा, विनय पासवान, माधव चौधरी,मणिकांत झा, अमरनाथ शर्मा, अवधेश, मणिकांत मिश्रा, ज्वाला चौधरी, रमेश प्रसाद, विकास चौधरी, आदित्य नारायण मन्ना, तनवीर हसन, अमलेश झा, श्रवण ठाकुर, पंचायती राज व्यवस्था के सैकड़ो जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में आम जनता मौजूद रहा।
