बहेड़ा में युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका, सड़क जाम, आगजनी।
लॉकडाउन में आया था घर, शाम चार बजे निकला था घर से।
घटनास्थल के पास है ताड़ी की दुकान।
जिले के बहेड़ा थानाक्षेत्र के भरत चौक-पोहदी पथ में हनुमानगर गांव के पौड़ी मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने रविवार की देर रात एक 25 वर्षाय युवक की हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया। युवक के सिर पर वार किया गया है। उसकी पहचान पोहदी निवासी मो. युनुस के पुत्र मो. जब्बार उर्फ जुगनू (25) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के साथ सोमवार की सुबह बेनीपुर पुलिस उपाधीक्षक उमेश्वर चौधरी, बहेड़ा थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल से टूटे चापाकल का हैंडिल व चप्पल भी बरामद किया हैं। चापाकल के हैंडिल में खून लगा हैं। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि हत्यारों ने युवक के सिर पर हैंडिल से वार कर उसे मौत के घाट उतारा है। कारण यह कि युवक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है। घटना से नाराज लोगों ने बेनीपुर-बिरौल मार्ग को जाम कर दिया है। सड़क पर आगजनी कर जिलाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। लोगों का आरोप है कि पोहदी गांव के शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। लोगों ने शव को घेरकर रखा। पुलिस अधिकारी लोगों को मनाने में लगे हैं।
घटनास्थल पर पहुंचे स्वजनों ने बताया कि मो. जब्बार उर्फ जुगनू दूसरे प्रदेश में रहता था। कोरोना संक्रमण के दौरान हुए लॉकडाउन में वह घर आया था। रविवार की शाम चार बजे घर से घूमने के बहाने वह निकला। लेकिन, देर रात तक घर वापसी नहीं हुई। काफी खोजबीन के बाद भी रात में उसका पता नहीं चला। इस बीच सोमवार की सुबह सड़क किनारे उसका शव मिला। स्वजनों ने बताया कि युवक की हत्या साजिश के तहत की गई है। मामले की गहन जांच कर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए।
जिस स्थान से जुगनू का शव मिला है। उसके आसपास ताड़ी की दुकान संचालित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ताड़ी की दुकान में अवैध तरीके से शराब की भी बिक्री होती है। ऐसे में संभव है कि हत्यारों का यहां जमावड़ा होता रहा हो। रविवार की रात सभी लोग जमा हुए हो और जुगनू की हत्या कर फरार हो गए हो। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
