क्रेडिट होड़ ! पंचायत सरकार भवन का दो-दो बार शिलान्यास चर्चा में।

0

दरभंगा, रतन कुमार झा । दरभंगा जिला के बेनीपुर प्रखंड में दो जगहों पर पंचायत सरकार भवनों एवं सड़क निर्माण के लिए दो-दो बार शिलान्यास चर्चा का विषय बन गया है। महिनाम पंचायत में पंचायत सरकार भवन का दो-दो बार शिलान्यास हुआ है। एक करोड़ 44 लाख की लागत से पंचायत की मुखिया श्रीमति पुष्पा झा एवं पूर्व मुखिया अंजनी कुमार झा ”बब्लू” ने 12 अक्टूबर को शिलान्यास किया, जिसका निर्माण कार्य भी चल रहा है। लेकिन फिर दोबारा क्षेत्रीय विधायक सुनील चौधरी ने 1 दिसंबर को पुनः इसी पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया। इस सम्बंध में पूछने पर पंचायत की मुखिया पुष्पा झा ने कहा कि विकास की प्रतियोगिता से जनता को लाभ मिलेगा। जिस योजना का शिलान्यास पूर्व में मैं कर चुकी हूँ । उसकी पुनः आधारशिला करके जनता को ठगने का काम किया जा रहा है। जबकि 14 नवंबर को पंचायतीराज मंत्री कपिलदेव कामत ने कार्यस्थल पर आकर चल रहे भवन का कार्य का निरीक्षण भी किया और इधर एकाएक विधायक सुनील चौधरी पुनः शिलान्यास करने पहुंच गए और शिलान्यास किए। जबकि पीलीन्थ तक काम हो चुका था।

इस संबंध में जब न्यूज ऑफ मिथिला की टीम ने बेनीपुर विधायक सुनील चौधरी से दुरभाष पर सम्पर्क किए जाने की कोशिश की गयी तो कई बार फोन किए जाने के बाद भी उन्होने फोन नही उठाया और पूछने का प्रयास असफल रहा। इसी तरह प्रखंड के हरिपुर पंचायत में भी निवर्तमान विधायक गोपाल जी ठाकुर के शिलान्यास करने के बाद फिर दोबारा क्षेत्रीय विधायक ने जाकर शिलान्यास किया, जबकि पंचायत के प्रतिनिधि का ही पंचायत में अधिकार बनता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here